भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को बरारी के कई मतदान केंद्र क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने यहां विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ के द्वारा भरे जा रहे गणना प्रपत्र के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने बीएलओ को कई निर्देश भी दिए। इसके साथ ही भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल भागलपुर कार्यालय परिसर में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। यहां गणना प्रपत्र अपलोड कर रहे कर्मियों को कई निर्देश दिए गए। ताकि तेजी से और सही तरीके से प्रपत्र अपलोड किया जा सके। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ सदर विकास कुमार एवं निर्वाचन शाखा की नोडल पदाधिकारी अंकिता कु...