लखीसराय, जुलाई 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर बीएलओ बूथ लेवल अधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत लखीसराय जिला के लाली पहाड़ी क्षेत्र के आसपास निवास करने वाले मतदाताओं के बीच घर-घर जाकर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 हेतु एन्यूमरेशन फॉर्म गणना प्रपत्र का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं से अपील की गई की सभी मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में है, वे संबंधित बीएलओ से एन्यूमरेशन फार्म प्राप्त कर उसे भरकर आवश्यक कागजात के साथ ठस्व् के पास जमा कर दें, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वैसे ...