सहरसा, जुलाई 11 -- महिषी, एक संवाददता। जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने गुरुवार को महिषी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, बीएलओ सहायक एवं प्रतिनियुक्त शिक्षकों से मिलकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। डीएम ने कर्मियो को निर्देश दिया कि सहरसा जिला इस कार्य में अन्य जिलों की तुलना में पीछे है, इसलिए सभी को मिलकर पुनरीक्षण कार्य में तेजी लानी होगी। उन्होंने बीडीओ सुशील कुमार को निर्देश दिया कि कम्प्यूटर शिक्षकों की भी इसमें प्रतिनियुक्ति कर कार्य में गति लाई जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम निशांत कुमार, संतोष संगम, रविकांत रमण, मनीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...