सासाराम, जुलाई 16 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम उदिता सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। बताया कि लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं से उनके भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त किये गए है। कुछ प्रपत्र बीएलओ द्वारा अपलोड किये जा रहे हैं। समीक्षा के क्रम में पाया कि सासाराम विधानसभा अंतर्गत 39 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत से कम निर्वाचकों का गणना प्रपत्र अपलोड किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...