मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 356 मऊ के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को रोल ऑब्जर्वर/मंडल आयुक्त विवेक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मंडलायुक्त ने पुनरीक्षण कार्यक्रम में जानबूझकर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन नामावली को बेहद पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं शुद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान रोल ऑब्जर्वर ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के फार्मों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। 18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं के संबंध में फॉर्म-6 के प्रकरणों में आयु संबंधी साक्ष्य अवश्य ले लिया जाए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल...