दरभंगा, जून 28 -- दरभंगा। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पटना में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पार्टी के बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत सरकार के नाम संबोधित पत्र उन्हें सौंपा। पार्टी के राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...