फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विधान परिषद आगरा खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही चुनावी हलचल शुरू हो गयी है। हालांकि चुनाव में अभी समय है फिर भी यहां राजनीतिक दल अपनी जोड़ तोड़ में जुटे हैं उनका फोकस मतदाताओ ंकी संख्या में बढ़ोत्तरी कराने को लेकर है। निर्वाचक नामावली के लिए फार्म 18 और 19 प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर नियत की गयी है। 20 नवंबर को आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण होना है और 25 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का आालेख्य प्रकाशन नियत किया गया है। इसके साथ ही निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को सुनिश्चित है। निर्वाचक नामावलियां तैयार करने को लेकर पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही सत्तारुढ़ दल और विपक्षी दल सक्रिय...