आरा, जून 29 -- आरा, हमारे संवाददाता। जिले में चल रहे विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डीएम तनय सुल्तानिया ने रविवार को सदर प्रखंड की जमीरा पंचायत के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जमीरा पंचायत स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय में बनाये गये विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे फॉर्म की प्रगति का जायजा लिया और मौके पर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं बीडीओ समेत कई मौजूद थे। बीएलओ घर-घर पहुंचा रहे प्रपत्र आरा। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र हर घर तक पहुंचा रहे हैं।...