गया, जुलाई 14 -- पुनरीक्षण काम में पैसा लेने वाले सहायक शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा गया जी, प्रधान संवाददाता मानपुर में पुनरीक्षण के काम में पैसा मांगने के आरोप में सहायक शिक्षक गौरीशंकर पर एफआईआर करा दी गई है। वीडियो और अखबार में छपी खबरों को आधार मानते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने उन्हें बीएलओ के पद से तत्काल मुक्त दिया। साथ ही उनके सहायक शिक्षक पद से निलंबन की अनुशंसा विभाग को की गई है। गौरीशंकर वजीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नौरंगा मध्य विद्यालय मतदान केन्द्र संख्या 119 के बीएलओ थे। वायरल वीडियो से यह प्रतीत हो रहा है कि वह पुनरीक्षण के काम को लेकर पैसे ले रहे हैं। इससे पहले शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...