बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- अनूपशहर। एसडीएम ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ बैठक कर पुनरीक्षण एसआईआर से जुड़ी कार्यक्रम की जानकारी दी। बुधवार को एसडीएम प्रियंका गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग की ओर से जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा चुनाव क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बातचीत की। एसआईआर का कार्य 4 नवंबर से शुरू होकर 7 फरवरी 2026 तक चलेगा। एसडीएम ने बताया कि इस गणना अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटेंगे व प्राप्त करेंगे। प्रत्येक मतदाता के लिए गणना प्रपत्र अलग होगा। वहीं मतदाता की ओर से गणना प्रपत्र में निर्धारित कॉलम में दी गई प्रविष्टियों को भरा जाएगा। साथ ही अपना एक नया रंगीन फोटो लगाकर व हस्ताक्षर करने के बाद संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराया जा...