प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज। भाजपा महानगर की ओर से सभी 261 सेक्टरों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है। मुट्ठीगंज मंडल के शहरारा बाग दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को सेक्टर कार्यशाला आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस अभियान से सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों की नींद हराम हो गई है क्योंकि उन्हें लगने लगा है कि उनके बनाए फर्जी वोटरों का नाम कटेगा। प्रवक्ता राजेश केसरवानी, परमानंद वर्मा, सुधांशु त्रिपाठी, ओम प्रकाश मिश्रा, मनोज गुप्ता, संजय केसरवानी, अनिल कुमार गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...