उरई, नवम्बर 4 -- कालपी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। कालपी तहसील के 235 गांवों में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की देखरेख में चलाया जा रहा है। सोमवार तक महेवा विकासखंड के गांवों और कदौरा विकासखंड के करीब 30 हज़ार से ज्यादा मतदाताओं के नाम पुनरीक्षित किए गए हैं और इनके और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मतदाता पंजीकरण केंद्र कालपी के प्रभारी शशांक विश्वकर्मा के मुताबिक महेवा विकासखंड के मतदाताओं में 11820 के नाम को परिवर्धन किया गया है जबकि 1714 मतदाताओं के नाम संशोधित किए गए हैं तथा 8672 मतदाताओं के नाम अभी तक विलोपन किए गए हैं। इसी प्रकार कदौरा विकासखंड के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अभी तक 18 हजार मतदाताओं के नाम परिवर्धन किए गए तथा 2727 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। वीआरसी प्रभारी...