सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर। शहर के रेस्ट हाउस में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। संगठन के सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं को फॉर्म भरवाने में सहायता करेंगे, जिससे सही निर्धारित तिथि पर बीएलओ के पास सभी फार्म जमा हो जाए। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को प्रमुखता से हम अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी गांव में अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इसको सफल बनाएंगे तथा हमारे हर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता को कोई परेशानी न हो इसके लिए हमारे कार्यकर्ता ऑनलाइन फॉर्म भी गांव गांव जाकर भरवाने का कार्य करेंगे। बैठक में जिले ...