मोतिहारी, अप्रैल 29 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। कक्षा-2 से कक्षा-8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए पुनरावृति कार्य परीक्षा सोमवार से प्रारम्भ हुई। प्रथम पाली में गणित की परीक्षा ली गयी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम नजर आयी। बीईओ शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि मार्च में हुई वार्षिक परीक्षा के बाद अप्रैल महीने में उसी क्लास की किताबों का रीविजन करा कर परीक्षा ली जा रही है। इधर अनेक शक्षिक भी दुविधा में नजर आये। ऐसे शक्षिकों के अनुसार वार्षिक परीक्षा में असफल हो गये छात्र-छात्राओं के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। जाहिर है ऐसी सोंच वाले शक्षिकों के वद्यिालयों में छात्रों की संख्या काफी कम नजर आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...