संतकबीरनगर, जून 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक के ग्राम पंचायत पुनया तक विकास की योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं। ग्राम पंचायत पुनया में गांव में हर तरफ सफाई के अभाव में गंदगी फैली हुई है। गांव में सरकार द्वारा लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से नदारद हैं। जगह-जगह नाली जाम होने के कारण जल निकासी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कहीं-कहीं सड़क पर ही पानी जमा हो रहा है जिससे आवागमन में परेशानी होती है। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण होने के साथ साथ लोगों के घरों तक पाईप लाइन भी बिछा दिया गया है। कहने को तो पानी की सप्लाई तो रोज होती है। हकीकत यह है कि महीने में बड़ी मुश्किल तीन से चार बार लोगों के घरों तक पानी जाता है वो भी एक से दो घंटे के लिए। ग्राम पंचायत मे...