पटना, नवम्बर 16 -- पुनपुन स्थित केला बगान मोहल्ले में शुक्रवार की देर शाम 25 वर्षीय एक युवक ने पारिवारिक कलह में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुनपुन केला बगान निवासी दिनेश राम के पुत्र आशीष कुमार की शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन आशीष शादी से खुश नहीं था। उसने शादी को लेकर परिजन से नाराजगी जताई थी। हालांकि उसकी बातों पर परिजन ध्यान नहीं दे रहे थे और उसे डांट-फटकार भी लगा रहे थे। इससे आजिज आकर आशीष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...