पटना, नवम्बर 6 -- बिहटा सरमेरा फोरलेन पर पुनपुन के घुड़दौड़ के समीप बुधवार अल सुबह ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पर सवार 11 लोग जख्मी हो गए। सभी गंगा स्नान करने पटना जा रहे थे। थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए पुनपुन स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार को पीएमसीएच भेज दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ऑटो पर सवार लोग तारणपुर के रहने वाले थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...