औरंगाबाद, मई 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पुनपुन बराज परियोजना के कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए गोह अंचल के अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन जल संसाधन विभाग पटना के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इन शिविरों में रैयतों को लंबित भुगतान और एलपीसी निर्गमन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिविर की तिथि तय की गई है। 9 मई को हमीदनगर, परासी, बनरा, गोरकटटी मौजा के लिए सामुदायिक भवन मीरपुर में, 13 मई को मीरपुर, भलुहार, अंकुरी, भुरकुंडा मौजा के लिए यात्री कैंप हमीदनगर में, 15 मई को सहरसा खैर, बैजलपुर मौजा के लिए पंचायत सरकार भवन तेयाप में, 20 मई को भलुआर मौजा के लिए पंचायत सरकार भवन भलुआर में तथा 22 मई को भदोही, डिंडीर मौजा के लिए सामुदायिक भवन डिंडीर में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में संबंधित अंचल ...