पटना, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा पर पुनपुन नदी के जाहिदपुर घाट पर स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है। मृतक जाहिदपुर निवासी 18 वर्षीय रितिक कुमार और पुनपुन पकड़ी निवासी 19 वर्षीय आयुष कुमार था। जानकारी के अनुसार, रितिक और आयुष पुनपुन नदी में स्नान करने जाहिदपुर घाट गए थे। नदी में स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। नदी किनारे मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश करते हुए प्रशासन को सूचना दी। लोगों ने एसडीआरएफ की टीम बुलाने का आग्रह किया गया। घंटों बीतने के बाद एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो लोगों ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। दोपहर दो बजे के बाद एसडीआरएफ टीम पहुंची और खोजबीन शुरू की और दोनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों ने दोनों को लेकर प...