औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- ओबरा थाना क्षेत्र के नट मुहल्ला के समीप मंगलवार की दोपहर पुनपुन नदी में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बालक विष्णु कुमार डूब गया। वह संतन साव का पुत्र था। मूल रूप से उसका परिवार विष्णुपुरा गांव का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल नट मुहल्ला के पास रह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विष्णु अपने मित्रों के साथ नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका था। घटना की सूचना मिलते ही सीओ हरिहरनाथ पाठक, बीपीआरओ विकास कुमार और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई और एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी। वहीं आक्रोशित लोगों ने देवी...