जहानाबाद, सितम्बर 24 -- बिहटा एसडीआरएफ केंद्र से एसडीआरएफ की पूरी टीम साजो समान के साथ पहुंची किंजर , एक संवाददाता किंजर थाना क्षेत्र के खैरा बाजार ग्राम निवासी 15 वर्षीय युवक मोहम्मद जुनैद अंसारी की मौत खैरा बालू घाट के पास पुनपुन नदी में डूबने से हो गई। घटना की सूचना पाकर किंजर थानाध्यक्ष सिमरन राज, एएसआई एसके सिन्हा सैफ बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पहले स्थानीय ग्रामीण तैराकों ने अपने स्तर से पानी में डूबने वाले युवक की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिर किंजर थानाध्यक्ष ने अपने बड़े अधिकारियों से आग्रह कर एसडीआरएफ की मांग की। बिहटा एसडीआरएफ केंद्र से एसडीआरएफ की पूरी टीम साजो समान के साथ पहुंची और नदी में गोताखोरी कर दोपहर करीब दो बजे मृत युवक के शव को ढूंढ कर निकाल लिया। शव के निकलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजन का...