औरंगाबाद, अगस्त 6 -- टंडवा थाना क्षेत्र के धरमखाप गांव में पुनपुन नदी में डूबने से 60 वर्षीय रामजी सिंह की मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार वे नदी में नहाने गए थे तभी गहरे पानी में चले गए। एक बच्चे ने यह देखकर गांव में सूचना दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें नदी से निकाला और नवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...