जहानाबाद, अप्रैल 19 -- पुलिस ने पुनपुन नदी से शव को किया बरामद मौत की सूचना पर घटना स्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़ करपी, निज संवाददाता बंशी थाना क्षेत्र के कुर्मी बीघा गांव निवासी साठ वर्षीय योगेन्द्र भगत की मौत नदी में डूबने से हो गई। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शादी ब्याह, धार्मिक अनुष्ठान समेत अन्य समारोह में फूलों से सजावट का काम किया करता था। शुक्रवार को अपने गांव के नदी के उस पार सोनभद्र गांव में किसी व्यक्ति के घर शादी के मौके पर फूलों से सजावट करने गए थे। घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा यह सोच उनकी खोज खबर नहीं की गई कि हो सकता देर होने पर सोनभद्र गांव में ही रुक गए होंगे। परिवार के लोगों ने यह भी सोचकर खोज खबर नहीं ली कि हो सकता है कि नदी के उस पार लिए गए आम के बागीचे की देखभाल करने के लिए बागीचे में ही रु...