जहानाबाद, सितम्बर 8 -- किंजर, निज संवाददाता। किंजर स्थित पुनपुन नदी में तथा एनएच 33 सड़क से सटे उत्तर तरफ पंचायत के सफाई कर्मी द्वारा फेके जा रहे कचरे के संदर्भ में प्रधानमंत्री कार्यालय से शो कॉज पूछा गया है। गया जी स्थित एनएच 33 के कार्यालय में पीएमओ से वह शो कॉज लेटर आया है जिसमें पूछा गया है कि किंजर स्थित पुनपुन नदी में और पक्की सड़क के पास ठीक बगल में कूड़ा कचरा क्यों फेंक दिया जाता है। क्यों न उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए जो स्वच्छ निर्मल नदी के धारा को दूषित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और 33 के अधिकारी कुछ भी नहीं कार्रवाई कर रहे हैं। इस संदर्भ में एनएच 33 के सहायक अभियंता संजय कुमार सिंघानिया ने जवाब तैयार कर भेज दिया है। उसमें उन्होंने लिखा है कि कचरा का उठाव और इसका निष्पादन करना पंचायत के क्षेत्राधिकार की चीज है। यह सब पंचाय...