औरंगाबाद, मई 22 -- जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में पटना के सिंचाई भवन में पुनपुन नदी तटबंध योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में औरंगाबाद के सिंचाई सृजन के मुख्य अभियंता, संबंधित अभियंता और संवेदक उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि औरंगाबाद जिले में पुनपुन नदी के तटबंध, नहरों और अन्य संरचनाओं के निर्माण व मरम्मत के लिए 658.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसमें पुनपुन तटबंध और संबंधित अवयवों के लिए 89.57 करोड़ रुपए, पुनपुन शाखा नहर के लिए 43.94 करोड़ रुपए और किंजर वितरणी के निर्माण के लिए 9.12 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति शामिल है। प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाए। उन्होंने कार्यों में आ रही बाधाओं...