पटना, जून 12 -- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत एमएलसी रवीन्द्र प्रसाद सिंह के योजना मद से पुनपुन प्रखंड के बरावा पंचायत में डॉ राममनोहर लोहिया खेल क्लब भवन बनाया गया है। बुधवार को क्लब भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते नहीं हैं बल्कि राज्य के लोगों की सेवा करते हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार के समावेशी विकास के अलावे राज्य के नौनिहालों के मानसिक विकास के लिए भी सीएम ने प्रत्येक पंचायत मे पुस्तकालय एवं खेल क्लब का निर्माण करा रहे हैं। इस अवसर पर एमएलसी रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी तक पटना जिले 18 पुस्तकालय एवं 17 खेल क्लब भवन निर्माण के लिए योजना की अनुशंसा की है जिसमें सभी योजना प्रगति पर है। इस अवसर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल साहनी, जिला उपाध्यक्ष सुर...