पलामू, जुलाई 23 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत में स्थित पुनपुन उद्गम स्थल, कुंड पर के प्रधान पुजारी 85 वर्षीय सिद्धेश्वर तिवारी का मंगलवार को निधन हो गया। पुनपुन उद्गम स्थल विकास समिति के अध्यक्ष रविकांत तिवारी के वे चाचा थे और सरैया पंचायत के नावाडीह गांव के निवासी थे। गत कुछ सालों से वे पुत्र के पास अहमदाबाद में रह रहे थे। रविकांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह में उन्होंने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली। तीन पुत्र और दो पुत्रियों के पिता सिद्धेश्वर तिवारी के निधन से पिपरा प्रखंड क्षेत्र के लोग शोक में डूब गए। सरैया पंचायत की मुखिया प्रियंका तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता विकास तिवारी, संदीप पासवान, सागर सिंह, सिद्धी सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...