रामगढ़, जुलाई 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रांची-रामगढ़ के बीच पड़ने वाले पुनदाग टोल प्लाजा पर फ़ास्ट टैग को फर्जी तरीके से ब्लैकलिस्ट बताकर टोल कर्मियों की ओर से दुगुना टोल वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह बात गुरुवार को बयान जारी कर भाजपा नेता सत्यजीत चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि उनके परिचित रांची से रामगढ़ आ रहे थे और फास्ट टैग में भी समुचित राशि थी, लेकिन टोल कर्मियों की ओर से सेंसर से टोल नहीं काटने की बात कही गई। उन्हें काफी देर तक वहां परेशानी झेलनी पड़ी। तभी उन्होंने अपने पास के टोल कर्मियों को एक वाहन मालिक से बहस करते हुए देखा। पता किया तो उनके साथ भी यही समस्या आ रही थी। उन्होंने कहा कि उनके फास्ट टैग में राशि होने के बावजूद कर्मियों की ओर से दुगुना टोल की पर्ची थमा कर अवैध वसूली की जा रही थी। सत्यजीत ने बताया कि द...