घाटशिला, जनवरी 21 -- घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के भदुआ पंचायत अर्न्तगत पुनगोड़ा गांव के कासुगोड़ा जंगल में बुधवार की सुबह संदेहास्पद अवस्था में एक अज्ञात शव को बकरी चरा रहे कुछ लोगों ने जमीन में औंधे मुंह लेटे देखा। इस जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर काफी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पंकज कुमार की देखरेख में घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद शव की पहचान हुलूंगचौक निवासी शुक्रा मानकी के रुप में हुआ। शव को देखने से लग रहा था कि घटना स्थल पर शव पिछले दो दिन से पड़ा हो। मृतक शुक्रा मानकी हुलूंग चौक पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में काम करता था। परिजनों की माने तो सोमवार की सुबह वह बकरी के लिए पत्ता लाने जंगल गया था। संदेहास्पद मामला यह लग रहा है कि वह अपने घर से लगभग तीन से चार किलोमीटर घोर जंगल में पत्ता लाने क...