बस्ती, जून 19 -- पाकरडाड़/ महादेवा (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के गोलाघाट सूसीपार में गुरुवार को दिन में कुआनो नदी में नहाते समय दो किशोर गहरे पानी में फंसकर लापता हो गए। उनके साथ नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर चौकी प्रभारी महसो अनस अख्तर मौके पर पहुंच गए और स्थानीय गोताखोरों व नाव की मदद से लापता किशोरों की तलाश शुरू कर दी। नदी के किनारे पर जलकुंभी का ठहराव अधिक होने के कारण सर्च में लगे गोताखोरों को परेशान होना पड़ा। एसपी अभिनंदन, सीओ स्वर्णिमा सिंह व एसएचओ शशांक शेखर राय भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। देर शाम तक सर्च अभियान के दौरान दोनों किशोरों का शव घटनास्थल के पास से ही बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि प्रिंस (14) पुत्र नरेंद्र निवासी महसो पश...