रामगढ़, अगस्त 2 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के उउवि सोसोकलां में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गुप्ता के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भावनात्मक माहौल में उन्हें अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न, पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने अपने संबोधन करते हुए कहा कि मनोज कुमार एक कर्मठ व अनुशासित शिक्षक थे। शिक्षा के प्रति इनकी सेवा भावना व सहयोगी स्वभाव की जितनी भी सराहना की जाए कम है। मनोज कुमार का सेवानिवृत होना विद्यालय के लिए एक बड़ी क्षति है। यह शिक्षक जीवन का एक स्वाभाविक क्रम है। छात्र छात्राओं ने गीत, कविता व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। अंत में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों के प्रति आभार...