रामगढ़, दिसम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सरगडीह पंचायत के मुखिया प्रभाष प्रकाश सिंह ने सोमवार को ठंड के मौसम को देखते हुए सरकार की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्यनरत बच्चों के लिए आवंटित स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले दर्जनों बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। मुखिया ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्यनरत बच्चों की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्यनरत बच्चों को निशुल्क पुस्तक, ड्रेस, जूता मोजा के अलावे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक भोजन भी दिया जा रहा है। मौके पर दशरथ महतो, सूरज कुमार सिंह, सुधीर महतो, रितु लाल महतो, राहुल त्रिपाठी, विमल प्रकाश सिंह, रंजीत महतो, विकास महतो, लारा नायक व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...