मुजफ्फर नगर, जून 4 -- जनपद में लाख प्रयासों के बावजूद सरकारी गेहूं खरीद लक्ष्य के 32.77 प्रतिशत तक ही हो पाई। शासन द्वारा इस वर्ष 25,500 मीट्रिक टन सरकारी गेहूं खरीदने का लक्ष्य था, जिसके लिए विभिन्न एजेंसियों के 52 क्रय केंद्र बनाए गए थे। इसके बावजूद सरकारी गेहूं खरीद महज 8356.20 मीट्रिक टन पर ही सिमट गई है। जिला खाद्य एंव विपणन अधिकारी ने इसे लापरवाही मानते हुए जिले के 21 क्रय केंद्र प्रभारियों का मई माह का वेतन रोक दिया है। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष सरकारी गेहूं खरीद के मूल्य में 150 रुपये प्रति कुंतल का इजाफा करते हुए जनपद में 25,500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके लिए जनपद में सभी गेहूं खरीद एजेंसियों के कुल 52 क्रय केंद्र खोले गए थे। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले में इस बार मोबाइल गेहूं खरीद योजना भी शुरू की ग...