नई दिल्ली, अगस्त 18 -- -पति ने दायर की याचिका, कोर्ट ने होटल से सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कंपनी से मांगी कॉल डिटेल रिकार्ड नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शादीशुदा रिश्ते में दरार डालते आरोप-प्रत्यारोप अदालत तक पहुंच चुके हैं। पत्नी पर अवैध संबंध के आरोप में एक पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पति की याचिका पर सुनवाई करते हुए कड़कड़डूमा के पारिवारिक न्यायालय ने पति की याचिका पर सुनवाई करते हुए होटल और मोबाइल कंपनी को अहम दस्तावेज और रिकार्ड प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश डॉ. सावित्री ने यह आदेश उस समय दिया, जब पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता देवाशीष महर्षि ने बताया कि आरोप को साबित करने के लिए होटल के रिकॉर्ड तथा मोबाइल कॉल डिटेल आवश्यक हैं। अद...