नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के दौरान परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रचार के दौरान होने वाली गंदगी और अव्यवस्था को रोकने के लिए विश्वविद्यालय ने विशेष उपाय शुरू किए हैं। डीयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी गजे सिंह दहिया के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो रातभर परिसर में पेट्रोलिंग कर रही हैं। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों को तत्काल पुलिस के हवाले किया जाएगा। डूसू चुनाव हर साल डीयू के छात्रों के बीच उत्साह का केंद्र होता है, लेकिन इसके साथ ही परिसर में पोस्टर, बैनर, और प्रचार सामग्री के कारण गंदगी की समस्या भी बढ़ जाती है। दीवारों पर अवैध पोस्टर चिपकाना, पर्चे बांटना और अन्य प्रचार सामग्री का दुरुपयो...