मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- पश्चिम यूपी सहित जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे अब भी गर्म कपड़ों से वंचित हैं। जिले के करीब 950 परिषदीय विद्यालयों में लगभग 1.50 लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें से करीब 1.30 लाख बच्चों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के तहत धनराशि पहुंच चुकी है, जबकि 20 हजार से अधिक विद्यार्थी अब तक इस लाभ से वंचित हैं। सरकार द्वारा प्रत्येक बच्चे को 1200 रुपये की धनराशि यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते-मोजे और बैग खरीदने के लिए सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। लेकिन तकनीकी खामियों, अधूरे दस्तावेजों और बैंक खातों के सत्यापन में देरी के साथ उपर से बजट की कमी होने के चलते 20 हजार से ज्यादा बच्चों के बैंक खातों में यह पैसा अब तक नहीं पह...