मैनपुरी, जून 10 -- किशनी विधायक इं. बृजेश कठेरिया ने पीड़ित युवक के साथ एसडीएम से मुलाकात कर ग्राम परिगवां की भूमि पर पुन: कब्जा दिलाने की मांग की है। विधायक ने कब्जा नहीं मिलने पर तिकोनिया पार्क पर धरना देने को कहा है। एसडीएम ने दो दिन में अवैध कब्जा हटवाकर नोटिस चस्पा कराने और कब्जा दिलवाने का भरोसा विधायक व पीड़ित को दिया है। ग्राम परिगवां में कुर्रा भांवत रोड पर सत्यम कठेरिया पुत्र श्याम वरन एक बीघा भूमि पर गांव के युवक ने अपने चार अन्य साथियों के साथ बाउंड्रीवॉल तोड़कर कब्जा कर लिया था। एसडीएम संध्या शर्मा के साथ राजस्व टीम के साथ भूमि की पैमाइश कर पुलिस मौजूदगी में कब्जा दखल दिलाया था। कब्जा-दखल मिलने के बाद सत्यम कठेरिया की भूमि पर राजस्व टीम द्वारा लगाए गए निशानों को पुन: तोड़कर नामजदों ने कब्जा कर लिया। विधायक ने पुन: मामले में ध...