संभल, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार दूल्हे की अनियंत्रित बोलेरो पलटने के बाद जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जेसीबी की मदद से कार को काटकर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला गया। इस भीषण हादसे में दो मासूम, दूल्हा समेत आठ की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एएसपी अनुकृति शर्मा, सीओ दीपक तिवारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे में पांच की मौके पर मौत और तीन की मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पूर्...