देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर अनुमंडल अधिकारी रवि कुमार ने दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ, जो लगातार जारी रहेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचाना है, ताकि शिव बारात व श्रद्धालु आसानी से बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक पहुंच सकें। अभियान के तहत शुक्रवार को बाबा मंदिर परिक्षेत्र के भारती होटल से लेकर वीआईपी गेट, बाबामंदिर, मानसरोवर से लेकर बाबा मंदिर के वीआईपी गेट एवं बाबा मंदिर के सिंह द्वार से लेकर बैद्यनाथ लेन गली में अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्यवाही के दौरान लगभग 175 दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।...