नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- राजधानी दिल्ली में यातायात संबंधी समस्याएं आम हैं। इनके तत्काल निस्तारण के लिए सितंबर माह में दिल्ली पुलिस में ट्रैफिक विशेष आयुक्त ने सभी ट्रैफिक पुलिस उपायुक्तों व इंस्पेक्टर को एक्स हैंडल बनाकर सक्रिय रहने के निर्देश दिए थे। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की पब्लिक इंटरफेस यूनिट (पीआईयू) द्वारा टैग की गई शिकायतों पर संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को जीपीएस व फोटो समेत समाधान का अपडेट भी एक्स पर देना था। लेकिन हिंदुस्तान संवाददाता द्वारा एक्स पर इसकी वर्तमान स्थिति की जांच में पता चला कि टीआई के एक्स हैंडल सक्रिय होने की बात तो छोड़िए ट्रैफिक पुलिस उपायुक्तों तक के एक्स हैंडल सक्रिय नहीं हैं। इन पर महीनों पहले किए गए कुछ गिने चुने पोस्ट व पोस्ट के जवाब मौजूद हैं। ये हैंडल महीनों से निष्क्रिय बने हुए हैं। किस रेंज के पुलिस उपायु...