मिर्जापुर, मार्च 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासीनी महिला ने अपने पुत्र से शादी कराने का झांसा देकर नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है l पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध शनिवार को पास्को सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को दिए तहरीर में महिला ने कहा है कि मेरी पुत्री से करौदिया गाँव निवासी पप्पू कोल का लड़का रवि कोल शादी का झांसा देकर वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा था l आरोप है कि 17 मार्च को रवि पुत्री को इमिलिया जिला सीधी, मध्यप्रदेश में बुलाया था l जहां बस से हमारी पुत्री गई l वहाँ से रवि पुत्री को लेकर कहीं बाहर प्राइवेट नौकरी स्थल पर लेकर जाता, इसी बीच लड़के के पिता हमारे घर आकर बताया कि आ...