मोतिहारी, जून 23 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्सौल रामगढ़वा सड़क खंड के लक्ष्मीपुर के पास रविवार दोपहर एक तेज गति से आये अज्ञात स्कॉर्पियो से ठोकर लगने से नंदकिशोर तिवारी 60 की मौत हो गयी। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार ने की। उन्होंने बताया कि शहर से सटे लक्ष्मीपुर स्थित एसएभी स्कूल में पद स्थापित अपने शिक्षक पुत्र से मिल कर वापस डेरा जाने के क्रम में यह हादसा हुआ। डेरा लौटने के दौरान शहर से रामगढ़वा कीबोर्ड जा रही तेज गति अज्ञात स्कॉर्पियो आई व घटनास्थल पर नियंत्रण खो दिया जिसके चपेट में आकर श्री तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये। तबतक मौका देख स्कॉर्पियो तेज गति से आगे भाग निकला। स्थानीय लोगों ने उसे एसआरपी हॉस्पिटल लाया, जहां चिकत्साकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम...