गया, जुलाई 29 -- परैया के सोलरा गांव की रहने वाली सुमन कुमारी की मौत देवघर में सड़क दुर्घटना में हो गई। वह अपने पति सुनील कुमार दास के साथ गुरुवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति की कामना लेकर देवघर जल चढ़ाने गई थी। मंगलवार की अहले सुबह, जब दोनों पति-पत्नी बासुकीनाथ जा रहे थे। बस दुर्घटनाग्रस्त होने से सुमन कुमारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पति सुनील कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए तत्काल देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सुमन कुमारी की चार बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 11 वर्ष है। महिला की मौत से परिवार सदमे में हैं। सुनील कुमार दास के वृद्ध माता-पिता सुरेश राम और कारी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। सुनील दास उनके इकलौते पुत्र हैं। गांव में जब यह दुखद समाचार पहु...