नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार की कलह अब सार्वजनिक हो चुकी है। केसीआर ने अपनी बेटी के कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है। कविता ने एक दिन पहले अपने चचेरे भाई और पूर्व मंत्री टी हरीश राव और पार्टी सांसद संतोष कुमार के खिलाफ बयान दिए थे। मई में कविता ने अपने भाई केटी रामाराव (केटीआर) पर भी आरोप लगाए थे। बीआरएस ने एक्स पर पोस्ट किया कि पार्टी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि कविता का हालिया व्यवहार और पार्टी विरोधी गतिविधियां बीआरएस को नुकसान पहुंचा रही हैं। अब सवाल उठता है कि क्या केसीआर ने पुत्र मोह में अपनी बेटी की सियासी बलि ले ली?कविता के निलंबन पर पार्टी का बयान तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य के कविता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में यह कार्रवाई हुई। बीआरएस के ...