मऊ, नवम्बर 10 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के रेवरीडीह में आपसी विवाद के दौरान कुछ लोगों ने एक युवक पर ईंट और रॉड से हमला कर घायल कर दिया। प्रार्थी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक राजकमल को सौंपी है। ग्राम मुहम्मदपुर बाबूपुर निवासी रामअवतार राजभर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र श्यामनारायण राजभर रेवरीडीह में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। विगत पांच नवंबर की शाम को कन्हैया साहनी, राजकुमार साहनी तथा अर्जुन पाल निवासी रेवरीडीह सहित दो अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर ईंट और रॉड से मारपीटकर श्यामनारायण को घायल कर दिया था। बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ, लेकिन जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक राजकमल को सौंपी है।

हिंदी ह...