मैनपुरी, जुलाई 7 -- कुरावली। पुत्र को जन्म ने देने पर पति ने परिजनों के साथ मिलकर विवाहित की मारपीट कर दी। घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने दर्ज कर ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के ग्राम उम्मेदपुर निवासी प्रतिमा उर्फ सपना शाक्य ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र दिया। बताया कि बीते शुक्रवार शाम 7 बजे वह अपने घर पर थी। तभी उसका पति आशीष और पुत्र न होने की कहकर गाली-गलौज करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति आशीष, जेठ मनोज व नरेंद्र पुत्रगण जगन्नाथ सिंह, जेठानी पूजा ने लाठी डंडों से उसकी मारपीट कर दी। शोरगुल होने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को बचाया। उन्हें देख उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट से महिला के शरीर में गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर उक्त आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर...