मैनपुरी, अगस्त 9 -- मैनपुरी। भोगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मधु में एक अगस्त की रात हुए कृपाल सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। कृपाल सिंह की हत्या उसके ही पुत्र ने अपने साथियों की मदद से की थी। पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल भी कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी सिंटी ने 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुत्र द्वारा पिता की हत्या की गई यह खुलासा होने के बाद जनपद के लोग हैरान हैं। नगला मधु निवासी शैलेंद्री पत्नी सहदेव ने दो अगस्त को तहरीर देकर ग्रामवासी शीलू पुत्र अजंट सिंह, अभिषेक पुत्र रमेश सिंह, रमेश पुत्र सरनाम सिंह तथा एक अज्ञात के खिलाफ पुरानी रंजिश में स्वसुर 60 वर्षीय कृपाल सिंह की...