रांची, जुलाई 2 -- रांची। चुटिया की अमरावती कॉलोनी के रहने वाले मोहन सिंह ने अपने पुत्र पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मोहन सिंह ने अपने पुत्र खीराज सिंह के खिलाफ चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि 30 जून की रात वह अपने कमरे में सोये हुए थे। इसी बीच पुत्र खीराज सिंह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। गाली-गलौज करने लगा, जब वह अपने कमरे से नहीं निकले तो आरोपी पुत्र कमरे में घुस गया और लोहे के रॉड से मारकर उनका हाथ तोड़ दिया। इसके बाद उनकी पत्नी और पुत्री अस्पताल ले गई। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...