खगडि़या, अप्रैल 4 -- गोगरी । एक संवाददाता पुत्र द्वारा चाकू मारने से घायल गोगरी थाना अंतर्गत उसरी गांव निवासी 56 पारो यादव की बुधवार देर रात भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उल्लेखनीय है पुत्र सार्जन यादव ने उन्हें धारदार चाकू घोपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान घायल पिता की मौत हो गई। गोगरी पुलिस ने आरोपी पुत्र सार्जन यादव को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बउसरी गांव के पारो यादव के कलयुगी पुत्र सार्जन यादव ने घरेलू विवाद में पिता के अलावा भाई श्रवण कुमार एवं मामा विमल यादव को चाकू घोपा था। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रखा गया है। पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। शव पहुंचते ही परिजनों में म...