गढ़वा, सितम्बर 9 -- रंका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जोगीखुरा गांव में पुत्र ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता की टांगी से मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। सूचना पर अहले सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी कुलवंती देवी ने बताया कि उसका बेटा राम प्रताप राम और उसका भतीजा ओम प्रकाश राम रविवार रात शराब पीकर उसके साथ लड़ रहे थे। यह देख उसके पति 50 वर्षीय सीताराम भुइयां बीच बचाव करते हुए दोनों को डांट फटकार लगाई। उसी गुस्से में उसका पुत्र राम प्रताप और भतीज ओम प्रकाश उलझते हुए पति के साथ मारपीट करने लगे। उसी दौरान घर में रखे टांगी से उसपर वार कर दिया...